[ad_1]
कासगंज। जनपद में अलग अलग स्थानों पर हुए तीन सड़क हादसों में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। पहला हादसा एटा मार्ग पर बढ़ारी वैश्य के पास हुआ। वहीं दूसरा कछला मार्ग पर मानपुर नगरिया के पास दो हादसे हुए।
एटा मार्ग पर सोमवार सुबह टेंपो में सवार श्रद्धालु कांवड़ लेने लहरा घाट जा रहे थे। बढ़ारी वैश्य के समीप टेंपो में वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसमें सवार कांवड़ लेने जा रहे सेवानिवृत शिक्षक श्यामसुंदर (65), शीला देवी (62) पत्नी श्यामसुंदर, मुरारीलाल (63), उमेश (40), निवासी गंगा मंदिर कालोनी कस्बा रूपवास जनपद भरतपुर, कलेक्टर (40), अर्जुन (27) निवासी चक सावर आगरा, दीवान (42) निवासी भरतपुर, ओमवती (55) ओमवती (60) निवासी बनखंडेश्वर रूपवास भरतपुर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने श्यामसुंदर को मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा मानपुर नगरिया पेट्रोल पंप के निकट सोमवार की सुबह बाइक सवार कांवड़ियों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में रवि (20) निवासी पिलुआ मटसेना फिरोजाबाद की मौत हो गई। रवि साथी अंशुल (22), कुशाल (25) निवासी जलालपुर मटसेना फिरोजाबाद के साथ डाक कांवड़ लेकर कछला घाट से फिरोजाबाद जा रहा था। पुलिस पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया। डॉक्टर ने रवि को मृत घोषित कर दिया। घायल अंशुल एवं कुशाल को आगरा रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना पर मृतक रवि के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
तीसरे हादसे में मानपुर नगरिया के पास पैदल जा रहे कांवड़िये पीतांबर सिंह (53) निवासी सहावर गेट अमांपुर को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। मां रामबेटी व पत्नी सुनीता के साथ कछला से कांवड़ लेकर पैदल कासगंज आ रहा था। टक्कर के बाद गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने उसे आगरा रेफर कर दिया। आगरा लाते समय अवागढ़ के पास उसकी मौत हो गई।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से कांवड़ यात्री की मौत, दो घायल
फोटो
– युवक की 35 दिन पहले हुई थी शादी, हादसे की खबर सुनकर पत्नी हुई बेसुध
संवाद न्यूज एजेंसी
जसराना। तहसील क्षेत्र के गांव बहलोलपुर निवासी युवक नितेश कुमार साथियों के साथ कांवड़ लेने गया था। कासगंज व सोरोंजी के बीच युवक को ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। परिजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की 35 दिन पहले ही शादी हुई थी।
थाना एका के गांव बहलोलपुर से युवकों की टोली रविवार की देर शाम कांवड़ लेने सोरोंजी गई थी। टोली में खजान सिंह का 23 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार भी शामिल था। नीतेश के साथ बाइक पर सनी कुमार व कन्हैयालाल भी थे। कासगंज और सोरोंजी के बीच ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर नितेश की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सनी और कन्हैया घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि 35 दिन पूर्व नीतेश की शादी कुचैला, मैनपुरी निवासी रीना के साथ हुई थी। अभी हाथ की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि उसकी मांग का सिंदूर उजड़ गया। पति की मौत से पत्नी बेसुध हो गई।
[ad_2]
Source link