[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 12 Jun 2023 09:09 PM IST
सड़क हादसे में सिंचाई विभाग के कर्मी की मौत
– गांव ललूपुर के पास हुआ हादसा, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। भोगांव मार्ग पर गांव ललूपुर के पास रविवार की रात बाइक सवार सिंचाई विभाग के कर्मी को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव परसादपुर निवासी प्रदीप कुमार (55) सिंचाई विभाग में जिलेदार के पद पर थे। रविवार की शाम वह किसी काम के लिए भोगांव रोड पर गए थे। तभी गांव ललूपुर के पास मार्ग से गुजर रहे किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
[ad_2]
Source link