[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 19 Jul 2023 10:57 PM IST
कासगंज। अतरौली मार्ग पर ढोलना पैठ के निकट मंगलवार की देर रात संविदा विद्युत कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ढोलना क्षेत्र के गांव नगला भूड़ निवासी देवेंद्र (33) नमैनी विद्युत सब स्टेशन पर संविदा पर ऑपरेटर के पद पर तैनात थे। देर रात वह ड्यूटी कर बाइक से वापस आ रहे थे। तभी ढोलना पैठ के समीप पहुंचने पर अतरौली की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल संविदा कर्मी को अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी परिजन को दी गई। परिजन भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया गया कि घटना के बाद ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया है। कोई तहरीर अभी नहीं मिली है। तहरीर मिलन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
सड़क हादसे में मृतक संविदा विद्युत कर्मी देवेंद्र के दो बच्चे हैं। जिसमें बड़ा बेटा प्रतीक 11 एवं बेटी गुंजन 7 है। मां रेखा का साया तो 5 वर्ष पूर्व ही दोनों बच्चों के सिर से उठ गया था, लेकिन विद्युत कर्मी की मौत से दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया है।
[ad_2]
Source link