[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 24 Nov 2023 12:30 AM IST
मैनपुरी। खरपरी गांव के पास मोड़ पर बुधवार की रात किसी वाहन ने एक बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथी और एक पैदल सवार भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से एक घायल को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया। बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला दीप निवासी आकाश सिंह (25) मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। बुधवार की रात को वह काम निपटाने के बाद साथी गांव निवासी अरुण के साथ बाइक से घर वापस लौट रहा था। बाइक जब खरपरी मोड़ के पास पहुंची। तभी मार्ग से गुजर रहे किसी वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। उक्त वाहन की टक्कर लगने से पैदल गांव नगला दीप जा रहा भूपेंद्र कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। आकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर घायल भूपेंद्र को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। अरुण को इलाज चल रहा है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
[ad_2]
Source link