[ad_1]
मैनपुरी। थाना कुर्रा क्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर शाम शहर से वापस घर लौट एक बाइक सवार किसान को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में भिजवाया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव नगला आड़ निवासी किसान रनवीर सिंह बृहस्पतिवार को मैनपुरी बाजार करने आया था। देर शाम को वह बाइक से वापस घर लौट रहे थे। बाइक जब थाना क्षेत्र में गांव मेरापुर के पास पहुंची, तभी मार्ग से गुजर रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में रनवीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलने के बाद रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया गया। हादसे के बाद मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link