[ad_1]
19एमएनपी-13-स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटवाते नगर पालिका कर्मचारी
– फोटो : MAINPURI
मैनपुरी। शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका की टीम ने बृहस्पतिवार को कार्यालय प्रभारी वरुण मिश्रा की देखरेख में अभियान चलाया। सड़क के दोनों ओर लगे फड़ और हथठेले को हटाकर फुटपाथ खाली कराया गया। अभियान के दौरान क्रिश्चियन तिराहे से लेकर भांवत चौराहे तक कार्रवाई की गई।
बृहस्पतिवार को नगर पालिका के कार्यालय प्रभारी वरुण मिश्रा नगर पालिका की टीम के साथ शहर के क्रिश्चियन मैदान पर बुलडोजर लेकर पहुंचे। क्रिश्चियन मैदान से भांवत चौराहे तक अस्थाई रूप से सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण करने वाले लोगों का अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में फिर से अतिक्रमण करने का प्रयास न किया जाए। यदि दुबारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया तो संबंधितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी और अतिक्रमण हटाने में जो खर्चा आएगा वह दूना कर उनसे वसूला जाएगा। अभियान के दौरान सफाई इंस्पेक्टर शिशुपाल सिंह, ओमप्रकाश सिंह के साथ पुलिसबल भी मौजूद रहा।
[ad_2]
Source link