[ad_1]
कासगंज। सदर कोतवाली पुलिस ने शहर में हो रहे आईपीएल मैच की सट्टेबाजी के मामले का भंडाफोड़ किया है। यह सट्टेबाज काफी समय से आईपीएल मैचों की सट्टेबाजी में सक्रिय हैं। पुलिस ने 4 शातिर सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 445550 रुपये की नकदी, लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है। 5 सट्टेबाज फरार हैं जिनकी पुलिस टीमें तलाश कर रही हैं।
एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि को सदर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी को मोहल्ला जय जयराम की गली जुलाहन में मोहम्मद शादिक उर्फ गुड्डू के मकान में आईपीएल का सट्टा होने की सूचना मिली। इस सूचना पर एसओजी प्रभारी अनूप कुमार भारतीय व सर्विलांस टीम को एकत्रित करके संयुक्त कार्रवाई की रणनीति बनाई गई। टीमों ने सट्टे के अड्डे पर रात्रि में छापा मारा मौके पर चार लोग सट्टा करते हुए मिले। जिनके पास से पुलिस ने 445550 रुपये की नकदी, एक लैपटॉप, 10 मोबाइल, वाईफाई, केल्कुलेटर, रजिस्टर व अन्य सामान बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद शाहिद निवासी मोहल्ला जय जय राम, मुईिनद्दीन मोहल्ला नवाब, वसीम अकरम निवासी मोहल्ला नवाब, अभय कुमार माहेश्वरी मोहल्ला जय जयराम को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि मौके से आशु गुप्ता निवासी मोहल्ला जय जयराम, दीपक निवासी दुर्गा कॉलोनी, प्रशांत निवासी गली पचौरियान, नीरज गुप्ता निवासी नदरई गेट, मोनू माहेश्वरी गली मीना बाजार फरार हो गए। एसपी ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। शीघ्र ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]
Source link