[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 02 Dec 2023 06:21 PM IST
सकत बेवर में किसान ने फंदा लगाकर दी जान
– परिजन ने नहीं कराया पोस्टमार्टम, किया अंतिम संस्कार
संवाद न्यूज एजेंसी
बेवर। सकत बेवर निवासी किसान ने शुक्रवार की रात किसी कारण के चलते फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शव गांव के बाहर बनी ट्यूबवैल की कोठरी में लटका मिला। परिजन की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। शनिवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव सकत बेवर निवासी किसान फूलचंद्र सक्सेना (52) शुक्रवार की शाम को खेत पर बने ट्यूबवैल पर गए थे। देररात तक जब वह घर वापस नहीं आए तो परिजन को लगा कि वह कोठरी में ही सो गए होगें। शनिवार की सुबह जब परिजन ट्यूबवैल की कोठरी पर पहुंचे तो देखा कि फूलचंद्र का शव कोठरी में लगे एक कुंडा में फंदे पर लटका हुआ था। शव देख परिजन में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग एकत्र हो गए। परिजन शव को लेकर घर आ गए। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शराब पीने का भी आदी था। परिजन ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
[ad_2]
Source link