[ad_1]
संस्कृत की उत्कृष्टता और सरलता का जयगान
श्री एकरसानंद आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत महोत्सव शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। श्री एकरसानंद आदर्श संस्कृत महाविद्यालय मैनपुरी में संस्कृत महोत्सव का शुक्रवार से शुभारंभ हो गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. शिवगोविंद पांडेय एवं अध्यक्ष वर्तमान प्राचार्य डॉ.रामबदन पांडेय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मानव मात्र का कल्याण संस्कृत भाषा में ही निहित है।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वीणा वादिनी मां सरस्वती की वंदना हुई। तदुपरांत छात्रों के द्वारा वैदिक एवं पौराणिक मंगलाचरण किया गया। कार्यक्रम का उपस्थापन कार्यक्रम की समन्वयिका डॉ. कल्पना के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने स्वलिखित रचनाओं के द्वारा संस्कृत की उत्कृष्टता और सरलता का जयगान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विश्व बंधुत्व की भावना संस्कृत के अतिरिक्त किसी भाषा में नहीं पाई जाती। कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेश द्विवेदी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार शुक्ल, डॉ.अशोक कुमार पांडेय, डॉ. अभिषेक कुमार तिवारी, डॉ. देशबंधु गुप्ता, डॉ.सुशील कुमार मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link