[ad_1]
Agra News: संरक्षित स्मारक की जमीन का सर्वे करने पहुंची टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में संरक्षित स्मारक की परिधि की एनओसी के सर्वे को राजस्व, पुरातत्व व एडीए की संयुक्त टीम पहुंची। इस दौरान जूता निर्यातक नजीर अहमद द्वारा टीम से अभद्रता की गई। साथ ही नक्शा व फाइल भी फाड़ दिए। मामले में एसडीएम सदर परीक्षित खटाना ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं आरोपी ने लेखपाल पर दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। साथ ही मामले के वीडियो साक्ष्य उपलब्ध होने की बात कही है।
पुरातत्व विभाग से मांगी गई एनओसी
घटना हरीपर्वत थाना क्षेत्र के मानसिक अस्पताल रोड स्थित मौजा सुरजेपुर में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है। यहां जूता निर्यातक नजीर अहमद का करीब छह हजार वर्ग गज का भूखंड है। इसके निकट संरक्षित स्मारक है। भूखंड पर निर्माण के लिए नजीर अहमद ने एडीए में मानचित्र स्वीकृति के लिए आवेदन किया था। इसमें पुरातत्व विभाग से एनओसी मांगी गई थी।
यह भी पढ़ेंः- 45 की उम्र में हुआ प्यार: युवक को पीटा, उसकी बीबी व घर पर कर लिया कब्जा, समाज से मिले ताने तो
[ad_2]
Source link