[ad_1]
गंजडुंडवारा। उस्ताद बदरुल हसन मेमोरियल नाइट वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन विकास खंड परिसर के समीप मैदान पर किया गया। इसमें फाइनल मैच में दिल्ली की टीम ने जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।प्रथम सेमीफाइनल दिल्ली व मैनपुरी हॉस्टल के मध्य हुआ, जिसमें दिल्ली की टीम विजेता रही। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल संभल और एचआरसी संभल के मध्य हुआ। इसमें संभल की टीम विजेता बनी। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल विजेता टीमें दिल्ली और संभल की टीमों के मध्य खेला गया। इसमें दिल्ली की टीम ने संभल की टीम को 2-0 से हराकर मैच जीत लिया। दिल्ली की टीम टूर्नामेंट विजेता बनी और ट्राफी अपने नाम कर ली। विजेता और उप विजेता टीमों को स्मृति चिह्न एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मैच रेफरी साकिब हुसैन, राजीव मिश्रा एवं कासिम इकबाल रहे। मैच में वाहिद हुसैन, वसीम वाहिद प्रधान गनेशपुर, नसीम वाहिद, असहाब हुसैन, सतीश गोस्वामी, जमाल अख्तर, योगेश गुप्ता, अनिल राठौर, विवेक राठौर, अरबाब वसीम, मोहसिन उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link