[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 10 Jun 2023 12:24 AM IST
कासगंज। पटियाली में संदिग्ध परिस्थितियों में राजमिस्त्री की मौत हो गई। उसका शव नगला हीरा अशोकपुर मार्ग पर सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। एटा कोतवाली देहात की गली मनसुआ निवासी रमेश पाल (50) राज मिस्त्री का काम करता था। वह पटियाली के नगला हीरा में राज मिस्त्री का काम करने गया हुआ था। शुक्रवार को सांय के समय अपना काम निपटा कर पैदल अपने घर वापस जाने के लिए निकला था। कुछ देर बाद उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव की शिनाख्त हो जाने के बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर आ गए। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी अमरेश सिंह ने बताया कि राज मिस्त्री की मौत का कारण पता नहीं चल सका है। शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण सामने आ सकेगा।
[ad_2]
Source link