[ad_1]
मैनपुरी। शहर के करहल रोड निवासी संजीव कुमार उर्फ बीटू यादव ने जिला अस्पताल पहुंचकर 73वीं बार रक्तदान किया। संजीव कुमार युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। संजीव हर चौथे महीने स्वेच्छा से अस्पाल पहुंचकर रक्तदान कर रहे हैं। मंगलवार को रक्तदान करने पहुंचे संजीव का ब्लड बैंक प्रभारी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। शहर के करहल बाईपास रोड निवासी संजीव यादव ने बताया कि जब वह 18 साल के थे तब उन्होंने एक दुर्घटना देखी जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। अधिकतर घायलों की मौत इसलिए हुई थी कि उन्हें ब्लड नहीं मिल पाया था। उसी दिन से उन्होंने रक्तदान करने का निर्णय लिया। तब से वे लगातार हर चौथे महीने रक्तदान करते हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने रक्तदान किया। उनका कहना था कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की शरीर में कोई कमी नहीं आती है। उन्होंने कहा कि वे अब तक 73वीं बार रक्तदान कर चुके हैं। संजीव यादव ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी भी समय-समय पर रक्तदान करते हैं।
जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में रक्तदान करने पहुंचे संजीव यादव को ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. शिखा अग्रवाल, सतेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, निधि गुप्ता, अंश प्रताप, आशू आदि ने संजीव यादव को सम्मानित किया। डॉ. शिखा अग्रवाल ने बताया कि संजीव से अन्य को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। वे अब तक 73 बार रक्तदान कर चुके हैं।
[ad_2]
Source link