[ad_1]
थाना लोहामंडी , आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में लोहामंडी थाना क्षेत्र के जटपुरा स्थित प्राचीन श्रीरामचंद्र जी महाराज मंदिर से 300 साल पुरानी मूर्तियां गायब होने के मामले में पुजारी दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रबंधक रामदास कटारा ने पुजारी दीपमणि शुक्ला और पत्नी पर मूर्तियां गायब करने का आरोप लगाया।
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि मंदिर में भगवान के जो विग्रह थे, वो 400 से अधिक वर्ष पुराने थे। यह पुजारी आचार्य दीपमणि ने गायब कर दिए। मामले में तहरीर पर पुजारी दीपमणि शुक्ला और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसीपी लोहामंडी का कहना है कि विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- सुबह उठकर सीधे थाने पहुंची सास: बोली-साहब! मेरे पैर नहीं छूती बीटेक पास बहू, बात सुनकर पुलिस भी रह
[ad_2]
Source link