[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 26 Aug 2023 12:04 AM IST
कासगंज। श्रावण मास का अंतिम सोमवार को 28 अगस्त को है। इस आखिरी सोमवार को भगवान भोलेनाथ का कांवड़ में गंगाजल ले जाकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अभिषेक करेंगे। अंतिम सोमवार होने के कारण कांवड़ियों की अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। आज शनिवार से कांवड़ियों की अधिक भीड़ पहुंचने का अनुमान है।
दो माह श्रावण मास के होने के कारण तीर्थनगरी में इस बार अधिक संख्या में कांवड़ियें पहुंचे। पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष अधिक कांवड़ें श्रद्धालु कांवड़ियों के द्वारा उठाई गईं। इस बार डाक कांवड़ियों की संख्या भी अधिक बढ़ी है। लहरा के अलावा कछला गंगाघाट पर कांवड़ियों के द्वारा कांवड़ें भरी जा रही हैं। श्रावण मास को लेकर कांवड़ियों के बीच काफी उत्साह का माहौल है। शनिवार को आगरा, फिरोजाबाद, भरतपुर सहित अन्य इलाकों के कांवड़िये कांधे की कांवड़ भरकर ले जाते हैं। रविवार को ज्यादातर डाक कांवड़ियों की भीड़ रहती है। डाककांवड़िये दौड़ते हुए कांवड़ लेकर जाते हैं और बीच में थकने पर वह वाहन पर सवार हो जाते हैं और साथी कांवड़ियों डाक कांवड़ लेकर दौडऩे लगता है। मान्यता है कि इस कांवड़ को बिना रुके गंतव्य तक लेकर जाया जाता है। मंगलवार के दिन तेरस का दिन है। तेरस को भी भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने की परंपरा है।
– श्रावण मास का अंतिम सोमवार होने के कारण पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। लहरा गंगा घाट पर पीएसी की फ्लड यूनिट तैनात है। भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। रूट डायवर्जन की व्यवस्था सख्ती के साथ लागू रहेगी। अजीत चौहान, सीओ सिटी।
[ad_2]
Source link