[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी पटियाली/ गंजडुंडवारा। सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के नगला टीका से कलश विसर्जन कर कादरगंज घाट से वापस आ रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसा कादरगंज पटियाली मार्ग पर तरसी मोड़ के निकट हुआ। हादसे में एक किशोरी सोनिका की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नगला टीका में दो दिन पूर्व भागवत कथा का समापन हुआ। जिसमें बुधवार को भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। बृहस्पतिवार को श्रद्धालु भागवत कथा के समापन पर कलश विसर्जन करने के लिए कादरगंज गंगा घाट पर गए हुए थे। जहां से कलश विसर्जन एवं गंगा स्नान कर श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रालियों से वापस आ रहे थे। जब ट्रैक्टर नगला तरसी के समीप पहुंचे तो सबसे आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। पलटते ही उसमें सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। हादसे पर पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली पर सवार श्रद्धालु भी मौके पर पहुंच गए। उनके द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को मशक्कत कर हटाया। वहीं घायलों को पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हादसे में सोनिका (14) पुत्री चोबसिंह निवासी नगला टीका
गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे गंजडुंडवारा स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति गंभीर देेखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जब परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे तो रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायल श्रद्धालुओं का उपचार पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। ओमवती, केसा देवी एवं पिंकी की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मौके पर नायब तहसीलदार मुकेश कुमार, सिकंदरपुर वैश्य थाना प्रभारी विनोद कुमार एवं पटियाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंजूर अली ने पहुंच गए। उनके द्वारा मौके का मुआयना किया गया और घायलों से घटना के संबंध में जानकारी की।
ये हैं हादसे के घायल
– ओमवती (45) पत्नी तुलसीराम,
– रंजना (19) पुत्री रघुवीर
– रीना (17) पुत्री महीपाल
– दिव्या (18) पुत्री ओमकार सिंह
– केसा देवी (55) पत्नी रामविलास
– कामिनी (12) पुत्री मानसिंह
– शिवानी (10) पुत्री कैलाश
– सरलादेवी (50) पत्नी अमीन
– नन्ही (12) पुत्री तुलसीराम
– दीपांशी (08) पुत्री तुलसीराम
– श्यामा (15) पुत्री कैलाश
– रश्मि (18) पुत्री मानसिंह
– पंकज (22) पुत्र राजेंद्र
– पिंकी (17) पुत्री महीपाल
– आकाश (28) पुत्र ब्रजपाल
भजन कीर्तन के सुर हादसा होते ही बदला दुख में
श्रद्धालु भागवत कथा के बाद कलश विसर्जन कर भक्तिमय में थे। उनके द्वारा भजन कीर्तन किए जा रहे थे। भजन कीर्तन और भक्ति गीतों का गायन करते हुए श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में वापस गांव आ रहे थे। उन्हें इस हादसे का अंदाजा भी नहीं थी। तरसी मोड़ पर पहुंचते ही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे में किशोरी सोनिका की मौत होने और श्रद्धालुओं घायल होने से भजन कीर्तन के स्वर दुख में बदल गए।
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक किशोरी की मौत हुई है, जबकि 15 घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। – विनोद कुमार, थाना प्रभारी सिकंदरपुर वैश्य।
[ad_2]
Source link