[ad_1]
गंजडुंडवारा। नगर के पटियाली रोड पर मस्तीपुर गांव के समीप सड़क पर अचानक नील गाय आ जाने की वजह से एक टैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 19 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज़ के लिए गंजडुंडवारा के अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां से डॉक्टरों ने 9 घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
पटियाली क्षेत्र के ग्राम बिजोरा और न्योठा निवासी 22 श्रद्धालु जनपद बुलंदशहर के बैलोन मंदिर मेें दर्शन करने गए थे। दर्शन करके जब वे अपने घर लौट रहे थे तभी मस्तीपुर गांव के समीप ट्रैक्टर-ट्राॅली के सामने नील गाय आ गई। ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। जिससे चीखपुकार मच गई।
ये हुए हैं घायल
हादसे में वेद प्रकाश, सुनीता, लज्जावती, अनीता, विनोद, उर्मिला,मुन्नीदेवी, पूजा, बसंती, कृषादेवी,सुशीला, मधु, तनु, उषा,जुगेंद्र, अनुराग, सुलावेश, हंसा आदि लोग घायल हो गए।
[ad_2]
Source link