[ad_1]
आगरा कैंट स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रेलवे ने आगरा कैंट स्टेशन पर जांच अभियान में 269 यात्री पकड़े, इनसे 1.23 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। इनमें सबसे ज्यादा मामले बिना टिकट के रहे। जांच करने पर बिना टिकट सफर कर रहे यात्री बचने के लिए शौचालय, कैंटीन में जा घुसे, टीम ने इनको पकड़ा और जुर्माना लगाया।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा और वीरेंद्र सिंह की टीम ने आगरा कैंट स्टेशन पर सघन जांच की। सबसे ज्यादा 155 बेटिकट यात्री पकड़े गए। जांच टीम से बचने के लिए ये शौचालय, कैंटीन और वेटिंग एरिया में छिप गए थे। इनसे 74785 रुपये जुर्माना वसूला है। 109 यात्री ऐसे मिले, जो दिव्यांग, महिला कोच और पैंटी कार में सफर कर रहे थे, इनकी टिकट अन्य कोच की थी। इनसे 46780 रुपये वसूले गए।
पीक और गंदगी करने पर 15 पकड़े
रेलवे स्टेशन, कोच में गंदगी करने पर भी जुर्माना लगा है। ऐसे 15 यात्री पकड़े, जिनसे 1900 रुपये जुर्माना लगाया है। इनमें स्टेशन पर पीक मारने, फलों के छिलके और रैपर फेंकने वाले यात्री भी रहे।
आगरा मंडल में 1688 यात्री पकड़े
आगरा मंडल के मथुरा, कोसीकला, धौलपुर स्टेशन पर अभियान चलाकर 1688 यात्री पकड़े हैं। इनसे 10,86,205 रुपये जुर्माना वसूला है। इसमें से बिना टिकट वाले 837 यात्रियों से 6,78,825 रुपये, 743 अनियमित यात्रियों से 3,72,390 रुपये और बिना बुक के सामान लेकर जाने वाले और गंदगी करने वाले 108 यात्रियों से 34,990 रुपये जुर्माना वसूला है।
[ad_2]
Source link