[ad_1]
भोगांव। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक किशोरी मंगलवार दोपहर गैस सिलिंडर लेने जा रही थी। तभी आरोपी ने रास्ता रोक लिया और मोबाइल नंबर मांगने लगा। भयग्रस्त हुई किशोरी वहां से भाग कर घर चली गई। परिजन को घटना की जानकारी दी। पिता की ओर से थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की गई है।एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति की ओर से थाने में तहरीर दी गई। बताया कि घर में गैस सिलिंडर खत्म हो गया था। दोपहर के समय 13 वर्षीय पुत्री गैस गोदाम से सिलिंडर लेने के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में एक शोहदे ने रास्ता रोक लिया, पुत्री बेहद डर गई। इस दौरान आरोपी ने पुत्री से मोबाइल नंबर मांगा। सहमी हुई पुत्री भागकर घर आ गई। उसके द्वारा परिजन को साथ हुई घटना की जानकारी दी गई। जब परिजन आरोपी के घर शिकायत करने गए तो आरोपी व साथी गाली गलौज करते हुए झगड़े पर उतारू हो गए। उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link