[ad_1]
मैनपुरी। शोहदे की हरकतें इस कदर बढ़ी कि छात्रा दहशत में आ गई, पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। खौफजदा छात्रा ने आखिरकार पढ़ाई छोड़ दी। लेकिन बेखौफ शोहदे ने फिर छेड़छाड़ की। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी के आदेश पर आरोपी व पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी निवासी 16 वर्षीय छात्रा कुछ समय पहले तक बेखौफ होकर पढ़ने जाया करती थी। लेकिन अब एक शोहदे के खौफ ने उसने पढ़ाई से भी नाता तोड़ दिया है। पीड़िता ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि पुष्पेंद्र उसे काफी समय से परेशान करता आ रहा है। इसकी शिकायत पुलिस से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसका नतीजा ये हुआ कि शोहदे को किसी का खौफ नहीं रहा। शोहदे की बढ़ती हरकत से खौफजदा छात्रा को आखिरकार पढ़ाई छोड़नी पड़ी। लेकिन इसके बाद भी शोहदे की हरकत कम नहीं हुई। 23 जनवरी को छात्रा घर के बाहर साफ सफाई कर रही थी, तभी शोहदा वहां आया और छेड़छाड़ करने लगा। उसके साथ पिता रामनरेश भी था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विनोद कुमार ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। कोतवाली में आरोपी व उसके पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link