[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 24 Nov 2023 12:37 AM IST
कासगंज। शासन ने दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बड़ी पहल की है। बच्चों की शारीरिक कमी उनकी शिक्षा की राह में बाधा नहीं बनेगी। उनके स्कूल आने-जाने पर होने वाले खर्च की फिक्र सरकार ने की है। इसके लिए दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को विशेष भत्ता दिया जाएगा। एस्कॉर्ट योजना के तहत इसकी शुरुआत हो गई है। इसके तहत अभिभावकों के खाते में प्रतिमाह 600 रुपये के हिसाब से 10 माह का भत्ता भेजा गया है। जिले के लिए 100 दिव्यांग बच्चों को योजना का लाभ दिया गया है। दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने के लिए शासन लगातार प्रयास कर रहा है। ऐसे बच्चों के लिए समेकित शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत अभी तक बच्चों को ट्राई साइकिल या अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे वे आसानी से स्कूल जा सकें। जिले में ऐसे तमाम बच्चे हैं जो स्वयं उपकरणों के सहारे स्कूल नहीं जा सकते। उन्हें स्कूल आने-जाने के लिए किसी न किसी यातायात साधन की आवश्यकता पड़ती है। उनके अभिभावकों को ही उन्हें विद्यालय छोडने जाना पड़ता है। ऐसे में गरीब परिवारों पर बच्चों को स्कूल पहुंचाने का अतिरिक्त आर्थिक भार आ जाता है। शासन ने उनका यह भार उठाने का निर्णय लिया है। अब सरकार की ओर से उनको प्रतिवर्ष भत्ता दिया जाएगा। इसके लिए एस्कार्ट योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत अभिभावकों को एक साल में 6000 रुपये भत्ते के रूप में मिलेंगे। जिससे वे अपने बच्चों को आसानी से स्कूल पहुंचा सकें।
[ad_2]
Source link