[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 26 Nov 2023 11:39 PM IST
कासगंज। परिषदीय स्कूलों के गुरुजी ‘टाइम एंड मोशन स्टडी’ के नियमों में अब बंध गए हैं। इसके तहत गुरुजी को स्कूल खुलने से 15 मिनट पहले आना होगा और बंद होने के 30 मिनट बाद घर जाना होगा। स्कूलों के लिए 240 शिक्षण दिवस एक सत्र के लिए निर्धारित किए गए है। परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाने के लिए शासन ने सख्त कदम उठाया है। इसके तहत स्कूलों आने जाने में अब शिक्षकों की मनमानी नहीं चल सकेगी। उनके स्कूल आने और जाने का समय निर्धारित कर दिया गया है। शिक्षकों के लिए स्कूल में आने जाने का जो अतिरिक्त समय निर्धारित किया गया है। उसमें उनको पंजिका और अन्य अभिलेखों को भरना होगा। इसके साथ ही अगले दिन की कक्ष शिक्षण की रूप रेखा भी तैयार करनी होगी। इस व्यवस्था के बाद अब गुरु जी स्कूलों से अनुपस्थित भी नहीं रह सकेंगे।
जिले में 1263 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। यह नियम यहां के विद्यालयों में तैनात गुरु जी के लिए भी होगा। नियम के तहत अब शिक्षक कार्यालय से जारी अवकाश तालिका के अतिरिक्त स्थानीय स्तर के अवकाश डीएम के अलावा अन्य कोई अधिकारी स्वीकृत नहीं कर सकेगा। मंडलीय, जनपदीय रैलियों, विशेष कार्यक्रमों के कारण संबंधित विद्यालय के अतिरिक्त अन्य कोई विद्यालय बंद नहीं किया जाएगा। शीत कालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक, ग्रीष्मावकाश 20 मई से 15 जून तक होगे। 16 जून से विद्यालय खुलेंगे।
शासन से परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए शिक्षण कार्य के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। इन नियमों का पालन कराने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।- राजीव कुमार, बीएसए
[ad_2]
Source link