[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 31 Aug 2023 12:05 AM IST
कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र में भगवंतपुर पुल पर तमंचे के बल पर शिक्षक से 1.86 लाख रुपये की लूट करने के मामले में एसपी के आदेश पर ढोलना थाना प्रभारी ने पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। वहीं एसपी ने आरोपियों की संपत्ति चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।
भगवंतपुर पुल पर 26 जून को तमंचे के बल पर शिक्षक इंद्रजीत निवासी शेरपुर गंगीरी जनपद अलीगढ़ की 5 आरोपियों ने पिटाई करते हुए 1.86 लाख रुपये लूट लिए। इस मामले में पीड़ित ने विशाल निवासी गंगेश्वर कॉलोनी, नागेंद्र निवासी जरैठ जनपद अलीगढ़, बृजेश मलसई निवासी अलीगढ़, संदीप निवासी नगला डांडा भूपालगढ़ी, अंकित निवासी बढ़वारीखुर्द, अनमोल निवासी सोलह बीघा के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर निशानदेही पर नकदी बरामद की। चार्जशीट दाखिल होने के बाद एसपी के आदेश पर ढोलना थाना प्रभारी रामप्रकाश गौतम ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की है। वहीं एसपी ने आरोपियों की संपत्ति चिह्नित करने के लिए निर्देश दिए हैं। संपत्ति चिह्नित होने के बाद संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की होगी। थाना प्रभारी रामप्रकाश गौतम ने बताया कि शिक्षक से तमंचे के बल पर लूट करने के मामले में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
[ad_2]
Source link