[ad_1]
कासगंज। शहर के बिलराम गेट विद्युत फीडर पर लाइन लॉस के चलते लखनऊ से मुख्य अभियंता हाईडिल एसके श्रीवास्तव जिले में पहुंचे। उनकी मौजूदगी में जिले के अधीक्षण अभियंता एससी रावत ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 40 स्थानों पर चेकिंग की गई। इसमें 11 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई। सात ऐसे विद्युत कनेक्शन मिले, जो घरेलू कनेक्शन थे, लेकिन बिजली का प्रयोग कॉमर्शियल श्रेणी में किया जा रहा था। ऐसी स्थिति में इन कनेक्शनों को कॉमर्शियल में परिवर्तित किया गया। जांच में सर्वाधिक फोकस बिलराम गेट विद्युत फीडर रहा। इस फीटर पर शुक्रवार और शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इससे इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा था। बिलराम गेट बाजार, सूत की मंडी, मोहल्ला नवाब, सर्कुलर रोड, मीट मार्केट इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। कई जगह विद्युत केबिलों में कट था उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। अधीक्षण अभियंता एससी रावत ने बताया कि शहर में 5 विद्युत फीडर लाइनलॉस वाले हैं। जिसमें बिलराम गेट के अलावा मंडी फीडर, रेलवे रोड, लक्ष्मीगंज एवं कोतवाली फीडर शामिल हैं। उन्होंने कहाकि पूरी तरह से लाइनलॉस खत्म किया जाएगा। उसके लिए सघन विद्युत चेकिंग अभियान जारी रहेगा। इस दौरान अधिशासी अभियंता सत्येंद्र गंगवार, एसडीओ रोहित कनौजिया, अवर अभियंता जय गोविंद चौहान, अनिल भास्कर सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
5 घरों में पाई गई विद्युत चोरी
पटियाली। क्षेत्र के गांव नगला बलदेव में विद्युत चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 5 घरों में विद्युत चोरी पाई गई। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है। जेई सुबोध कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी के मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
[ad_2]
Source link