[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 06 Feb 2023 12:19 AM IST
जसराना। जसराना के गांव बहत में एक गोदाम में आग लगने से भगदड़ मच गई। लोगों ने गोदाम में लगी आग को निजी प्रयासों से बुझाया। जब तक आग बुझती गोदाम में रखे दस हजार से अधिक बोरे जलकर राख हो गए। हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंच नुकसान को आकलन किया।
थाना जसराना के गांव बहत निवासी जितेंद्र कुमार बड़े पैमाने पर आलू की खेती करते हैं। खेती में होने वाली आलू की फसल को बोरे में भरने के लिए उन्होंने अपने गोदाम में दस हजार बोरी रखी थी। वहीं रविवार को अचानक उनके गोदाम से आग की लपटें निकलने लगी। आग की लपटों को देख गांव में चीख पुकार मचने के साथ भगदड मच गई। जानकारी मिलने पर जितेंद्र भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पीडित ने बताया शार्ट सर्किट की वजह से उनके गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए कीमत के दस हजार खाली बोरे जलकर राख हो गए हैं। पीडित ने मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link