[ad_1]
औंछा। थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 जनवरी की शाम एक शादी समारोह में गई किशोरी के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया। जानकारी के बाद जब किशोरी के पिता ने शिकायत की तो आरोपी के परिजन ने पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी व परिजन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी 16 जनवरी की शाम गांव में ही आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। वहां आरोपी गगन ने उसे पकड़ लिया और खींच कर एक सुनसान जगह पर ले गया। वहां आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उक्त घटना के बारे में जब किशोरी के परिजन को जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। किशोरी का पिता शिकायत लेकर आरोपी के घर गया तो आरोपी व उसके परिजन ने उनकी पिटाई कर दी। घटना संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी व उसके परिजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link