[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 28 Jan 2023 11:52 PM IST
कुरावली।
शादी के एक दिन बाद ही शुक्रवार को दुल्हन घर से जेवर आदि लेकर चली गई। काफी तलाश के बाद जब कोई नहीं लगा। तब पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला फर्दखाना निवासी मनीष गुप्ता ने शनिवार को थाने पहुंच कर अपनी आपबीती बताई। उसने बताया कि मोहल्ल के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने बनारस की रहने वाली एक युवती से बृहस्पतिवार को उसकी शादी कराई। वह पत्नी को घर लेकर आया, शुक्रवार को अगले दिन वह किसी काम से घर के बाहर निकला, इस बीच उसकी दुल्हन घर में रखे जेवर आदि लेकर गायब हो गई। पत्नी की काफी तलाश की लेकिन कहीं पर कोई जानकारी नहीं हो सकी। आसपास के लोगों से भी पूछा लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका। परेशान मनीष ने थाने में तहरीर देकर जेवर लेकर गई पत्नी को ढूंढे जाने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link