[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 10 May 2023 12:25 AM IST
मैनपुरी। कस्बा बेवर की रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया। मंगलवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।थाना बेवर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। इसमें कहा कि उसकी शादी की बात जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव बुडर्रा निवासी एक युवक के साथ हुई थी। इसके बाद युवक से फोन पर बातचीत होने लगी। कई बार उसने मिलने के लिए बुलाया लेकिन वह नहीं गई। करीब दो साल पहले युवक उसके घर आया और बातों में लेकर उसके साथ विवाहेत्तर संबंध बनाए। दो साल तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। अब वह शादी करने से मना कर रहा है। पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
[ad_2]
Source link