[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 24 Oct 2023 11:40 PM IST
कासगंज। नगर पालिका के द्वारा शहर को स्वच्छ रखने के लिए आसपास के ग्राम पंचायतों की सीमा में शहर का कूड़ा डाला जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदूषण बढ़ रहा है। लोगों को मार्ग के किनारे कूड़ा पड़ने से आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। संक्रामकों का भी खतरा रहता है।
नगर पालिका क्षेत्र में सफाई करने के बाद कूड़ा सड़क पर निकाल दिया जाता है। पालिका के कूड़ा को निस्तारण करने के जो इंतजाम हैं वह नाकाफी हैं। शहर के निकले हुए कूड़े को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर अहरौली ग्राम पंचायत, बांकनेर, बिलराम रोड नहर के समीप सड़क किनारे डाल दिया जाता है। वहां से निकलने वाले ग्रामीणों को खासी दिक्कते होती हैं। कूड़ा के पड़े रहने से दुर्गंध से लोग परेशान होते हैं। सुबह के समय टहलने वाले लोगों को भी कूड़ा के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़कों के किनारे पड़े कूड़ा से वायु और मृदा दोनों तरह के प्रदूषण होते हैं, लेकिन इस ओर पालिका प्रशासन का ध्यान नहीं है।
[ad_2]
Source link