[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 12 Apr 2023 12:06 AM IST
कासगंज। जनपद में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आचार सहिंता लगने के बाद शस्त्रों को जमा कराना होगा। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्र के सभी लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराएं। इसके लिए गांव गांव तक मुनादी कराई जा रही है। वहीं शस्त्रों को जमा कराने की प्रक्रिया शुरु की गई है।
आचार संहिता लगाने के बाद निकाय चुनावों को सकुशल शांति पूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए कवायद शुरु हो गई हैं। कहीं झगड़ा आदि में शस्त्रों के कारण अप्रिय घटना न हो इसके लिए शस्त्रों को जमा कराया जा रहा है। थाना प्रभारियों के द्वारा इसके लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। मंगलवार को जनपद के थाना प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में बीट कांस्टेबल एवं चौकीदारों के माध्यम से मुनादी कराई गई है। जिससे सभी शस्त्रों को शीघ्रता से जमा कराया जा सके।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताय कि निकाय चुनावें को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी थाना प्रभारियों को शस्त्र लाइसेंस जमा कराने के निर्देश दिए हैं। जो शस्त्र लाइसेंस धारक अपने शस्त्र को जमा न करें तो उसे नोटिस दें कर शस्त्र को जमा कराएं।
[ad_2]
Source link