[ad_1]
करहल। गांव लहरा एमनीपुर में बृहस्पतिवार को शव दफनाने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए लेखपाल को बुला कर पैमाइश कराई। राम राजपुर निवासी सोहराब खान के चाचा हमीद खान की मृत्यु हो जाने पर मुस्लिम समुदाय के लोग शव दफनाने के गांव में एक स्थान पर पहुंचे। वहां दूसरे पक्ष के लोग आ गए और जमीन को अपना बताते हुए वहां शव को न दफनाने की बात कही। इसके बाद वहां दोनों समुदाय के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। रामराजपुर निवासी ममता का कहना है कि उक्त जमीन 2015 में गांव के दर्शन सिंह से खरीदी थी। दूसरी ओर से सोहराब खां ने बताया कि चाचा अविवाहित थे। जमीन हमारी पुरखों की है। दादा से लेकर सभी परिजन यहीं दफन किए गए हैं। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पुलिस ने तत्काल ही जमीन की पैमाईश कराने के लिए हलका लेखपाल को बुलाया। बाद में दोनों पक्षों के समझाकर मृतक के शव को उसी जगह दफन कराया गया। संवाद
[ad_2]
Source link