[ad_1]
मैनपुरी। घिरोर थाने में तैनात दो आरक्षी बुधवार की देर शाम नशे की हालत में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट होने पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक ने दोनों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही दोनों को जिला अस्पताल भेजकर उनका मेडिकल कराया गया। सीओ ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आरक्षियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।घिरोर थाने में तैनात आरक्षी सुखवीर बुधवार की शाम नशे में था। उसका एक अन्य आरक्षी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जाता है कि दूसरा आरक्षी भी नशे में था। दोनों के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। आरक्षियों को झगड़ता देख परिसर में मौजूद अन्य लोगों में अफरा-तफरी मच गई। साथी कर्मियों ने काफी देर मशक्कत के बाद अलग किया।
प्रभारी निरीक्षक ने दोनों आरक्षियों से जानकारी की, इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया। प्रभारी निरीक्षक ने उच्चाधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया। इसके बाद दोनों आरक्षी का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। इस घटना को लेकर सीओ कुरावली संजय वर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक की ओर से झगड़े की जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link