[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 23 Oct 2023 12:24 AM IST
कासगंज। सोरोंजी क्षेत्र के ग्राम मानपुर नगरिया से शराब की भट्टी संचालित करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से तैयार की गई 15 लीटर कच्ची शराब और शरा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
रविवार की सुबह पुलिस को गांव मानपुर नगरिया में एक घर में शराब की भट्टी संचालित किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस की टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई। पुलिस की टीम को देखकर वहां मौजूद लोग भाग गए। पुलिस ने मौके से एक केन में रखी 15 लीटर कच्ची शराब को बरामद कर लिया। वहीं शराब बनाने के उपकरण, एक बोतल में शराब बनाने के लिए रखी लगभग 500 ग्राम यूरिया को भी बरामद कर लिया। वहीं मौके से ग्राम मानपुर निवासी कमलेश एवं सरोज को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
संक्षिप्त में लगा लें
40 क्वार्टर देशी शराब सहित एक गिरफ्तार
कासगंज। ढोलना क्षेत्र से एक आरोपी को पुलिस ने 40 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शनिवार की देर शाम ढोलना से ग्राम करसरी जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति के द्वारा बिक्री के लिए देशी शराब के क्वार्टर ले जाने की सूचना मिली। पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर चेकिंग शुरु कर दी। पुलिस की चेकिंग देख व्यक्ति वापस होने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक प्लास्टिक के बैग से 40 क्वार्टर देशी शराब के बरामद किए। पूछताछ में उसने अपना नाम बदन सिंह निवासी जहांगीरपुर बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर भेजे जाने की कार्रवाई की है।
[ad_2]
Source link