[ad_1]
कासगंज। गंगेश्वर कॉलोनी में शमशान के नव निर्माण को लेकर वाल्मीकि समाज एवं पालिका प्रशासन आमने सामने आ गए। पालिका के निर्माण रुकवाने से आक्रोशित कर्मी हड़ताल पर चले गए, जिससे शहर की सफाई नहीं हो सकी। वार्ता के बाद भी इसका हल नहीं निकल सका है।
वाल्मीकि समाज का गंगेश्वर कॉलोनी में शमशान है। समाज के लोगों ने इस की बाउंड्री निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कराने के लिए कार्य शुरू करा दिया। इस बात की जानकारी पालिका को हुई तो कर्मियों ने पालिका की जगह बताकर करम रुकवा दिया। वहीं समाज के लोगों का कहना है कि यह जगह समाज की है। इसके बाद सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए। जानकारी पर समाज के अन्य लोग और पुलिस भी पहुंच गई। एसडीएम पंकज कुमार, सीओ अजीत चौहान, पालिका अध्यक्ष मीना माहेश्वरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र बोहरे, ईओ धर्मराज सिंह ने वाल्मीकि समाज के नेताओं से वार्ता की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
जिला अध्यक्ष स्थाई निकाय सफाई मजदूर संघ सोनू भंडारी का कहना है कि इस स्थान पर समाज का कब्रिस्तान एवं शमशान दोनों हैं। इसकी दीवार गिर जाने पर समाज के लोग फिर से इसका निर्माण करा रहे हैं। पालिका ने अपनी जगह बताकर निर्माण रुकवा दिया।
समाज के नेता मुकेश वाल्मीकि का कहना है कि पिछले पालिका अध्यक्ष ने निर्माण के लिए 28 लाख रुपये का टेंडर कराया था। इस जगह के समीप ही एक पतली गली है जिसको चौंडा कराने के लिए शमशान की जगह में से तीन फुट जगह मांगी गई, जिसे देने से समाज के लोगों ने मना कर दिया। जिससे निर्माण नहीं हो सका। अब समाज के लोग अपने चंदे से निर्माण कराना चाहते हैं, लेकिन पालिका रोक लगा रही है। अगर निर्माण नहीं होेने दिया तो अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी।
बाल्मीकि समाज के लोग पालिका की जगह पर निर्माण कराना चाहते हैं। जिसकी वजह से कार्य रुकवाया गया है। समाज के लोगों से बातचीत की जा रही है। जिससे समस्या का समाधान किया जा सके। – धर्मराज सिंह, ईओ, नगर पालिका
[ad_2]
Source link