[ad_1]
ख़बर सुनें
बेवर(मैनपुरी)। लॉर्ड कृष्णा ओपन वॉलीबाल टूर्नामेंट कस्बा के इटावा रोड स्थित लॉर्ड कृष्णा मैदान में बुधवार को शुरू हुआ। पहले दिन लॉर्ड कृष्णा की टीम का दबदबा रहा। भरथना और हैदरपुर की टीम ने भी अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट का पहला मैच भरथना और नगला गदु की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें भरथना की टीम 2- 0 से विजेता रही। दूसरा मैच हैदरपुर और चंदीपुर के बीच रहा जिसमें हैदरपुर विजेता रही। तीसरा मैच लॉर्ड कृष्णा एकेडमी मैनपुरी और गंगदासपुर के बीच खेला गया जिसमें 2- 0 से दोनों मैच लॉर्ड कृष्णा एकेडमी ने अपने नाम किए। निर्णायक नीटू यादव व स्कोरर शालू थे। प्रबल ने आंखों देखा हाल सुनाया।
इससे पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सरितकांत भाटिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अनुपम दीक्षित, अन्नू दीक्षित, अनुराग गुप्ता, गुड्डू यादव, उमेश यादव, सोनू यादव, धर्मराज यादव, हंटू यादव, शिवप्रताप, उदय प्रताप, बृजेश बैस, बृजेश यादव, अंकुर मिश्रा, सुमित वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
बेवर(मैनपुरी)। लॉर्ड कृष्णा ओपन वॉलीबाल टूर्नामेंट कस्बा के इटावा रोड स्थित लॉर्ड कृष्णा मैदान में बुधवार को शुरू हुआ। पहले दिन लॉर्ड कृष्णा की टीम का दबदबा रहा। भरथना और हैदरपुर की टीम ने भी अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट का पहला मैच भरथना और नगला गदु की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें भरथना की टीम 2- 0 से विजेता रही। दूसरा मैच हैदरपुर और चंदीपुर के बीच रहा जिसमें हैदरपुर विजेता रही। तीसरा मैच लॉर्ड कृष्णा एकेडमी मैनपुरी और गंगदासपुर के बीच खेला गया जिसमें 2- 0 से दोनों मैच लॉर्ड कृष्णा एकेडमी ने अपने नाम किए। निर्णायक नीटू यादव व स्कोरर शालू थे। प्रबल ने आंखों देखा हाल सुनाया।
इससे पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सरितकांत भाटिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अनुपम दीक्षित, अन्नू दीक्षित, अनुराग गुप्ता, गुड्डू यादव, उमेश यादव, सोनू यादव, धर्मराज यादव, हंटू यादव, शिवप्रताप, उदय प्रताप, बृजेश बैस, बृजेश यादव, अंकुर मिश्रा, सुमित वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link