[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 14 Apr 2023 12:42 AM IST
कासगंज। जिले में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। एक वृद्घ महिला कोरोना संक्रमित निकल आई। इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई। इनमें से 4 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। जिससे अब सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हो गई है। लगातार मरीज सामने आने के बाद भी लापरवाही कम नहीं हो रही। विभाग को मिली आरटीपीसीआर रिपोर्ट में गंजडुंडवारा के मऊ गांव में एक वृद्घ महिला कोरोना संक्रमित निकल आई। महिला के संक्रमित निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। विभाग की टीम ने महिला के घर पहुंचकर उसे होम आइसोलेट कर दिया। महिला को आवश्यक दवाएं दी गई। इसके साथ ही महिला के संपर्क में आने वाले परिवार के सदस्यों एवं आसपास के लोगों के सैंपल लिए।
विभाग की टीम ने 728 लोगों के सैंपल लिए। जिसमें से 364 एंटीजन जांच की गई, जिसमें कोई संक्रमित नहीं निकला। इसके अलावा 364 सैंपल आरटीपीसीआर जांच को लिए गए। इन सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। सीएमओ डा. अवध किशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रोटोकाल का पालन करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। लापरवाही खतरनाक हो सकती है।
[ad_2]
Source link