[ad_1]
कासगंज। जिले में आई फ्लू तेजी से पैर पसार रहा है। अब वृद्धाश्रम में आई फ्लू फैल गया है। आश्रम स्टाफ सहित 18 लोग बीमारी की चपेट में आ गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों का परीक्षण कर आवश्यक दवा प्रदान की।जिले में आई फ्लू लगातार अपने पैर पसार रहा है। लगातार ही लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। सहावर गेट स्थित वृद्धाश्रम में आई फ्लू फैलने की सूचना पर डाॅ. पीएस वर्मा के नेतृत्व में टीम भेजी गई। टीम ने आश्रम में रहने वाले स्टाफ वृद्धों का परीक्षण किया। परीक्षण में वार्डन निशा, रशिम, सुनीता के अलावा वृद्ध, मोहर सिंह, राजवीर सिंह, विनोद मिश्रा, रामादेवी, भगवान दास, मुकेश, जहूर, हीरालाल, शीला, लीलावती, विलोक सिंह, गजेंद्र पाल, माया देवी, ओमपाल, सर्वेस मेें आई फ्लू निकला। इसके बाद इन सभी को आवश्यक दवा दी गई। आई फ्लू से संक्रमित स्टाफ व ब़ुजुर्गाें को अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी। इस दौरान डा. सरस्वती राजपूत, नेत्र सहायक अरुन कुुमार गौतम, स्टाफ नर्स विमलेश कुमारी, एलटी जीशान मौजूद रहे।
ये हैं आई फ्लू के लक्षण
-आंखें लाल होना
-आंखों में खुजली होना
-आंखों से बार बार पानी आना
-आंखों में दर्द होना
-आखों में कीचड़ आना
-आंखों में सूजन आना
-हल्का बुखार आ जाना
ऐसे करें बचाव
.-संक्रमित व्यक्ति की तोलिया, रूमाल का न करें प्रयोग
-आंखों को साफ पानी से धोते रहें
-धूप में घर से बाहर निकलते समय काला चश्मा लगाएं
-ज्यादा दिक्कत होने पर चिकित्सक से परामर्श लें
-आखों को रगड़ें नहींं
[ad_2]
Source link