[ad_1]
कासगंज। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर वीमेन पावर लाइन 1090 के शुभकंर एवं वाहन को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के साथ अलग अलग स्थानों पर जाकर पुलिसकर्मियों ने महिलाओं और छात्राओं को वीमेन पावर लाइन के बारे में जानकारी दी।
एसपी सौरभ दीक्षित ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वीमेन पावर लाइन के शुंभकर एवं जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एसपी ने कहा कि वीमेन पावर लाइन पर कॉल करके महिलाएं और छात्राएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। कहीं भी किसी तरह की परेशानी होने पर तत्काल सहायता मिलेगी। पुलिस लाइन से पुलिसकर्मियों के साथ वैन रवाना हुई। इसके पश्चात श्रीमती शारदा देवी जौहरी महाविद्यालय, तीर्थनगरी की हरि की पौड़ी, सहावर कस्बे के एसबीआई चौराहे, थाना अमांपुर के कासगंज तिराहा पर एवं गंजडुंडवारा के हनुमानगढ़ी चौराहा पर महिलाओं और छात्राओं को वीमेन पावर लाइन के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम के दौरान एएसपी जितेंद्र दुबे, सीओ सिटी अजीत चौहान आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link