[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 29 Nov 2023 11:30 PM IST
कासगंज। विश्व हिंदू परिषद की बैठक बुधवार को आफीसर्स कॉलोनी में आयोजित की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अग्रिम योजनाओं पर मंथन किया। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए घर-घर तक न्योता पहुंचाने का संकल्प लिया गया। आरएसएस विभाग सेवा प्रमुख और विहिप जिला मंत्री सुखवीर सिंह पुंढीर एडवोकेट ने बताया कि जनपद में 423 गांव हैं। प्रत्येक गांव में 21 कार्यकर्ताओं की टोली एक जनवरी से घर-घर दस्तक देगी। यह टोली अयोध्या से भेजे गए पूजित अक्षत और पत्रक घर घर वितरित करेगी। एक कलश पूजित अक्षत जिले में भेजे गए हैं। अक्षत को 1 से 15 जनवरी तक कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पत्रक और अक्षत वितरित करेंगे, और रामलला के दर्शन का न्योता देंगे। जिला सह मंत्री रोरन सिंह पुंढीर ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजे होनी है। कार्यकर्ता लोगों से आह्वान करेंगे कि इस दिन गांव के सभी मंदिरों मे साज-सज्जा कर सुबह 11 बजे से रामायण पाठ, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करें।
[ad_2]
Source link