[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 20 Dec 2023 12:18 AM IST
कासगंज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश सैय़द माउज़ बिन आसिम के निर्देशन में 22, 23 एवं 24 जनवरी को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। विशेष लोक अदालत की सफलता के लिए नोडल अधिकारी ने सभी दांडिक न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की।नोडल अधिकारी घनेंद्र कुमार ने अधिक से अधिक वादों के निस्तारण पर चर्चा की। उन्होंने 138 एनआई एक्ट से संबंधित एवं न्यायालयों में लंबित वादों में से चिन्हांकित वादों को निस्तारित करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्री-ट्रायल की बैठकों में मामलों को चिन्हित कर सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास करें। प्राधिकरण सचिव अभय प्रताप सिंह ने कहा कि 22, 23 व 24 जनवरी को 138 एनआई एक्ट के लंबित विवादों से संबंधित विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराएं। उन्होंने बताया गया कि 29, 30 व 31 जनवरी को जनवरी को विद्युत अधिनियम के लंबित वादों की विशेष लोक अदालत का आयोजन भी होगा। जिसमें उपभोक्ता वादों का निस्तारण करा सकते हैँ। बैठक में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नितिशा सिंह सहित अन्य न्यायायिक अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – देवेंद्र चौहान
[ad_2]
Source link