[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) के तहत परीक्षा कार्यों के लिए साफ्टवेयर का निर्माण किया जाएगा। सोमवार को रुसा के तहत मिले बजट पर हुई बैठक में इस पर चर्चा की गई। इसमें सभी संस्थानों में दिव्यांगों के लिए रैंप भी बनाने का प्रस्ताव है।
डॉ. आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर स्थित बृहस्पति भवन में आयोजित बैठक में कुलपति प्रो. आशु रानी ने रुसा के तहत मिली ग्रांट की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि विवि में परीक्षा कार्यों के लिए रुसा के तहत सॉफ्टवेयर बनाया जाना है। इसके लिए 50 लाख रुपये सुरक्षित रखे गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- UP News: आधी रात को पत्नी के कमरे में था अंजान शख्स, शोर सुनकर पहुंचा पति, नजारा देख छूट गए पसीना
वहीं सेंट्रल लाइब्रेरी में आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की ओर से प्रोजेक्ट में किए गए बदलाव के अनुसार कार्य कराए जाने हैं। सभी संस्थानों में दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था होनी हैं। नजदीक स्थित संस्थान में इसे इंटरकनेक्ट किया जाएगा। बैठक में रुसा के तहत कराए गए सभी कार्यों की जानकारी ली गई।
[ad_2]
Source link