[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 30 May 2023 11:40 PM IST
मैनपुरी।
जिला अस्पताल में सोमवार की रात जिला अस्पताल लाई गई बेवर निवासी एक विवाहिता ने दम तोड़ दिया। इसके बाद ससुरालीजन वहां से चले गए। जानकारी पर मायके पक्ष के लोग पहुंच गए। ससुरालीजन पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। थाना पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।
कन्नौज के गुरु सहायगंज निवासी गौरी की शादी थाना क्षेत्र के मद्दापुर धर्म निवासी पूर्व प्रधान रमेश चंद्र के पुत्र सूरज प्रताप के साथ हुई थी। सोमवार की देर शाम गौरी की तबीयत बिगड़ी तो ससुरालीजन उसे लेकर एक निजी चिकित्सक के यहां गए। वहां से जिला अस्पताल लेकर आएए जहां चिकित्सकों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। इस बीच जानकारी पर मायके पक्ष के लोग भी आ गए। तभी मौका पाकर ससुराल के लोग वहां से भाग गए।
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया। मायके पक्ष की ओर से ससुरालीजन पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक विदेश कुमार त्यागी ने बताया कि जांच में पता चला कि महिला को अचानक सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया था। मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया है। तहरीर व जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link