[ad_1]
फ्रेंड्स गार्डन में फ्लैट सील करती एडीए टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने मंगलवार को सिकंदरा में हाइवे स्थित फ्रेंड्स गार्डन कॉलोनी में एक करोड़ कीमत के दो फ्लैट और निर्भय नगर स्थित विभव हाइट्स में दो करोड़ कीमत के चार मकान सील किए हैं। फ्रेंड्स गार्डन में एक फ्लैट में किराएदार था। इसे खाली करने के आदेश दिए हैं।
प्रथम तल पर बने दो फ्लैट सील
फ्रेंड्स कॉलोनी में बिल्डर सुशील अग्रवाल ने तीन फ्लैट एडीए में बंधक रखे थे। बंधक फ्लैट छुड़ाए नहीं और फ्लैट में किराएदार रख दिए। शिकायत पर एडीए टीम पहुंची। भूतल व प्रथम तल पर बने दो फ्लैट सील कर दिए। इनकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
मकानों का नक्शा पास नहीं
तीसरे फ्लैट में किराएदार रह रहा था। इसे खाली करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है। सात दिन बाद तीसरे फ्लैट को एडीए सील करेगा। एडीए के सहायक अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि दूसरी कार्रवाई निर्भय नगर में की गई। मौजा मुस्तकिल खसरा 132 में बिल्डर ने दो मंजिला चार मकान बनाए थे। मकानों का नक्शा पास नहीं था।
यह भी पढ़ेंः- UP: 58 वर्ष की सास ने बेटे को दिया जन्म, विधवा बहू ने खड़ा कर दिया हंगामा, बोली-संपत्ति के लिए पैदा
दो फ्लैट व चार मकान सील
अवैध निर्माणों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब नहीं देने पर मंगलवार को एडीए की टीम ने चारों मकान सील कर दिए हैं। चारों मकानों की अनुमानित बाजार कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई हैं। इस तरह दो फ्लैट व चार मकान सील हुए हैं। इनकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है।
[ad_2]
Source link