[ad_1]
अमांपुर। क्षेत्र के शेरपुर गांव में 4 दिनों से ट्रांसफार्मर फुंका हुआ है। इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। शिकायत के बाद भी विभाग की तरफ से अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। विभाग की लापरवाही से लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।
चार दिन पूर्व ट्रांसफार्मर अचानक जल गया। शेरपुर गांव के लोगों ने इसकी शिकायत विभाग के संबंधित अधिकारी से दर्ज कराई। लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। ठंड की रात में गांव में अंधेरा होने से लोग काफी परेशान है। इसके अलावा किसानों को फसलों की सिंचाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण उपभोक्ता नरेंद्र सिंह चौहान, विनोद राघव, भूरे सिंह, शेखर चौहान, योगपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह यादव, अजीतपाल सिंह, साधु सिंह, हजारी तोमर आदि ने ट्रांसफार्मर सही कराने की मांग जिलाधिकारी से की है।
ट्रांसफार्मर बदलवाया जाएगा। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा- नीरज गौर, जेई।
[ad_2]
Source link