[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 14 Oct 2023 12:11 AM IST
कासगंज। विद्युत चोरी रोकने के लिए विद्युत निगम का अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को चलाए गए विद्युत चेकिंग अभियान में 50 विद्युत कनेक्शन चैक किए गए। जिनमें 4 स्थानों पर विद्युत चोरी पाई गई। विद्युत चोरी के चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।अधीक्षण अभियंता एससी रावत एवं अधिशासी अभियंता सत्येंद्र गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग अभियान अशोर और गली गद्दियान में चलाया गया। विद्युत कर्मियों की टीमों ने इस चेकिंग अभियान के दौरान विद्युत किए जाने के वीडियो और फोटो भी बनाए गए। उन्होंने बताया कि 50 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन चैक किए गए। जिनमें 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि 5 खराब विद्युत मीटर बदले गए। 2 कनेक्शनों का भार बढ़ाया गया। 4 घरेलू कनेक्शनों को कॉमर्शियल में परिवर्तित किया गया। इस अभियान के दौरान एसडीओ रोहित कनौजिया, जेई शैलेंद्र सारस्वत, अनिल भास्कर, जय गोविंद सिंह सहित अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link