[ad_1]
विद्युत कार्यालय में किसानों का नहीं हो रहा काम
भाकियू ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। भारतीय किसान यूनियन ने अधीक्षण अभियंता को बुधवार को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा है कि विद्युत कार्यालय में किसानों को परेशान किया जा रहा है। किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह शाक्य के नेतृत्व में पावर हाउस पहुंचे। किसान समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा है कि खेतों की सिंचाई के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जाए। निजी नलकूपों का समान टैरिफ से बिल लिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में रीडिंग के आधार पर ही बिल लिए जाएं। मीटर रीडर बिना रीडिंग के ही बिल जारी करते हैं। कनेक्शन की जांच के लिए जेई की समय सीमा तय की जाए। बिजली चोरी के नाम पर किसानों से की जा रही लूट को बंद कराया जाए। इस मौके पर प्रदेश सचिव तिलक सिंह राजपूत, राजा ठाकुर, योगेंद्र प्रसाद दुबे, अहिवरन सिंह, ओमवीर यादव, बैचेलाल मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link