[ad_1]
कासगंज। बृहस्पतिवार को सिढ़पुरा में विद्युत निगम की टीम राजस्व वसूली अभियान के तहत बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन विच्छेदन करने सिढ़पुरा कस्बे में पहुंची। तभी टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया गया। घटना के बाबत अवर अभियंता ने 11 लोगों को नामदज तथा 20 अज्ञात को आरोपित करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सिढ़पुरा के मोहल्ला इंद्रानगर धुमरी रोड पर विद्युत निगम की टीम के द्वारा बकाएदारों से राजस्व वसूली की जा रही थी। विद्युत चोरों और बिल बकाएदारों के कनेक्शन टीम के द्वारा विच्छेदित किए जाने की कार्रवाई की गई। इसी दौरान मोहल्ला निवासी हरिशंकर के परिसर में टीम पहुंची। उनके कनेक्शन पर 10 हजार से अधिक का बकाया था। उनके विद्युत कनेक्शन को जब टीम के द्वारा विच्छेदित किया जा रहा था तभी टीम पर वहां मौजूद लोगों ने हमला कर दिया। टीम में शामिल विद्युत कर्मी बमुश्किल मौके से भाग कर बचें।
अवर अभियंता पंकज कसौंधन ने मामले में राजेश, हरिशंकर, डिपंल, संदीप, चेतन, आनंद, धनसु, आशीष, विकास, विनोद एवं 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी। सिढ़पुरा थाना प्रभारी गोविंद बल्ल्भ शर्मा ने बताया कि अवर अवर अभियंता की तहरीर के अधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[ad_2]
Source link