[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 19 Nov 2023 12:05 AM IST
कासगंज। शासन से यू डायस पर विद्यालय व शिक्षकों प्रोफाइल देने में स्कूल लापरवाह बने हुए हैं। स्कूलों संचालक डाटा समय से उपलब्ध नहीं करा रहे। स्कूल संचालकों की लापरवाही को गंभीरता से लिया गया है। संचालकों को डाटा उपलब्ध कराने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है।शासन से यू डायस पर आंगनबाड़ी केंद्र, परिषदीय स्कूल, मान्यता प्राप्त स्कूल, मदरसा, माध्यमिक विद्यालय का पूरा डाटा यू डायस पर संग्रहित कराया जाता है। यू डायस के तीन मॉड्यूल बनाए गए है। पहला मॉड्यूल स्कूल प्रोफाइल है। इसमें विद्यालय में उपलब्ध सभी संसाधनों का विवरण यू डायस पर अपलोड किया जाता है। दूसरा मॉड्यूल शिक्षकों का है। इसमें स्कूलों में तैनात शिक्षकों का पूरा विवरण संग्रहित होता है। तीसरे मॉड्यूल में छात्रों का पूरा विवरण दर्ज होता है। स्कूल व शिक्षकों का डाटा संग्रहित करने का कार्य काफी समय से चल रहा है। जिले में 2400 स्कूल संचालित हो रहे हैं। 1945 स्कूलों की स्कूल प्रोफाइल तथा 965 स्कूलों की शिक्षक प्रोफाइल ही यू डायस के लिए दी गई है।
[ad_2]
Source link