[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 01 Oct 2023 12:33 AM IST
कासगंज। आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र गृहस्थी राशन कार्ड योजना के लाभार्थियों को कार्ड बनवाने के लिए जागरूक करने को स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग की मदद लेने की योजना बनाई है। श्री गणेश इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से लोगों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव अग्रवाल ने कहा कि शासन से गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए आयुष्मान भारत योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत चिन्हित परिवारों को गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक कार्डधारक को पांच लाख रुपये तक का इलाज एक साल में करने की व्यवस्था है। जिला कार्यक्रम समन्वयक (आयुष्मान भारत) डॉक्टर सरताज अली ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक 46000 परिवारों को लाभार्थी बनाया गया है। जिसके अंतर्गत 6 या 6 से अधिक पात्र गृहस्थी परिवार के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए आयुष्मान भारत का एक ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति स्वयं अपना कार्ड निशुल्क बना सकता है। सभी छात्रों को इस निशुल्क एप के बारे में भी जानकारी दी गई। जिन छात्र-छात्राओं के परिवार इस सीमा में आते हैं वे अपने कार्ड बनवा लें। इसके साथ ही आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य एचपीएन दुबे सहित शिक्षक मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link