[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 13 Dec 2023 12:04 AM IST
कासगंज। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने पुलिस ऑफिस के सभागार में मंगलवार की देर सायं अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश जिला पुलिस को दिए। उन्होंने कहा कि वाहन चोरी की घटनाओं में अंतर जनपदीय गिरोह सक्रिय हैं। इन गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए सभी थाना प्रभारी प्राथमिकता से जुटें।अपर पुलिस महानिदेशक ने गहनता से अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों के मामलों में पुलिस तत्परता और सक्रियता से कार्य करे। अपराधियों की गिरफ्तारी समय से सुनिश्चित हो। सजा दिलाए जाने तक पुलिस की सक्रियता महिला मामलों में बनी रहे। उन्होंने गोकशी, लूट की घटनाओं के संबंध में कहा कि इन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त सक्रियता के साथ करे। उन्होंने कहा कि सर्द मौसम में चोरी आदि की वारदातें बढ़ जाती हैं। इन वारदातों को गश्त के माध्यम से रोका जा सकता है। इसके लिए बाजारों और बस्तियों में प्रभावी रूप से गश्त किया जाए। टॉप-10 अपराधियों की निगरानी लगातार जारी रहे। मेला मार्गशीर्ष की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उन्होंने कहा कि मेला मार्गशीर्ष में सुरक्षा के प्रबंध मजबूत बनाए जाएं। वॉच टॉवर से निरंतर निगरानी हो। सीसीटीवी से भी प्रभावी निगरानी की जाए। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान डीआईजी शलभ माथुर, एसपी सौरभ दीक्षित, एएसपी जितेंद्र दुबे, सीओ सिटी अजीत चौहान, सीओ पटियाली दीप कुमार पंत व सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link